रविवार, 9 अप्रैल 2017

मौलिक अधिकार

मौलिक अधिकार...🖋📖
1. संविधान का ‘मैग्नाकार्टा’ किसे कहा जाता है ?
-मौलिक अधिकार
2. जनता के प्रति विधायिका और कार्यपालिका की शक्तियों को मर्यादित कौन करता है ?
--मौलिक अधिकार
3.संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान करता है ?
-अनुच्छेद 12 से 35 ।
4.मूल अधिकारों का प्रारूप किसने बनाया था ?
-पंडित जवाहरलाल नेहरू
5.सबसे पहले मूल अधिकारों की मांग किसने और कब की थी ?
-सन् 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल ने घोषणा-पत्र में मूल अधिकारों की मांग की थी ।
-मौलिक अधिकार संवैधानिक अधिकार है । इन्हें न्यायिक संरक्षण मिला हुआ है । अगर किसी
व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन होता है तो वह न्यायालय की शरण ले सकता है ।
6.जब संविधान बना तब भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार मिले हुए थे ?
-सात
7.वर्तमान में संविधान भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार देता है ?
-छह
8.कौन-सा मौलिक अधिकार संविधान संशोधन के जरिए निरस्त कर दिया गया ?
-संपत्ति का अधिकार
9.संपत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन से निरस्त किया गया ?
--44 वें संविधान संशोधन
10.संविधान में नागरिकों को जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं उनका नाम क्या है ?
I. समता का अधिकार
II.स्वतंत्रता का अधिकार
III.शोषण के विरुद्ध अधिकार
IV.धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
V.संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार
VI.संवैधानिक उपचारों का अधिकार
11.भारतीय नागरिकों को संविधान का कौन-सा अनुच्छेद समता का अधिकार प्रदान करता है ?
-अनुच्छेद 14 से 18
*अनुच्छेद 14 के तहत भारत के नागरिकों को विधि के समक्ष समान अधिकार प्राप्त हैं यानी
*राज्य सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून का प्रावधान करेगा और उसी तरह उसे लागू करेगा ।
*अनुच्छेद 15 के तहत किसी भी नागरिक के साथ राज्य धर्म, जाति, लिंग, नस्ल या जन्म-स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करेगा।.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...