सोमवार, 4 दिसंबर 2017

वह कौन सा जानवर था जिससे सबसे पहले अंतिरिक्ष यात्रा की

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है । आज का हमारा टॉपिक हैं कि वह कौन-सा जानवर था जिसने अंतिरक्ष का सफर तय किया।
3 नवम्बर, 1957 को रूस ने अपना दूसरा उपग्रह 'स्पूतनिक-2' अंतिरक्ष में भेजा । इस उपग्रह में 'लइका' नामक कुतिया सवार थी ।लाइका कुत्तिया मोस्को की गलियों से लायी गयी थी । लाइका को इस काम के लिए एक अलग से ट्रेनिंग दी गयी थी । ताकि वह वहा पर बिना किसी परेशानी से पहुच सके। यह लिटिल लाइका मिशन अंतरिक्ष में किसी जिव के रहने वाले प्रभावों को जानने के लिए था । इसलिए लाइका जीवित नही रहेगी इसकी उम्मीद कम थी । उपग्रह की 54 परिक्रमाओं तक वह जीवित रही और उड़ान भरने के 100 घंटे बाद वह मर गई। इससे इस बात का प्रमाण मिल गया कि अंतिरक्ष की भारहीन परिस्थितियों में आदमी रह सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...