शनिवार, 23 दिसंबर 2017

रोहित बन गये भारत में t20 के सबसे तेज़ शतक बनाने वाले बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में
भारत के रोहित ने बैटिंग में तहलका मचा दिया उन्होंने श्रीलंका के छक्के छुड़ा दिए है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर की बराबरी कर दी है।
दक्षिण अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़े का नया रिकार्ड बनाया। मिलर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये और इस बीच केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर हमवतन रिचर्ड लेवी के 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाये गये 45 गेंदों में शतक के रिकार्ड को तोड़ा। मिलर का साथ दे रहे है रोहित शर्मा जिन्होंने 35 गेंदों 101 रन बनाये ।इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 22 दिसम्बर 2017 को बनाया है। जिसमे रोहित 11 चौके और 8 छक्के मारे है।भारत का t20 सबसे टॉप के बल्लेबाज बन गए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...