सोमवार, 12 मई 2025

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में।

यह देश नेपाल है।इसके राष्ट्रीय ध्वज में ऊपर-नीचे दो त्रिकोणीय आकृतियाँ है जिनका रंग लाल है परन्तु किनारे नीले हैं। ऊपरी त्रिकोण में अर्धचंद्र व नीचे के त्रिकोण में सूर्य की आकृति है । माना जाता है कि नीली किनारियाँ देश की शीतलता, लाल रंग इसके शौर्य व नक्षत्रों की उपस्थिति इसके दीर्घ इतिहास व भविष्य का संकेत देती है। वैसे लाल रंग नेपाल के राष्ट्रीय पुष्प गुराँस का भी है जिससे ध्वज के लाल रंग को इससे जोड़ कर देखा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...