सोमवार, 12 मई 2025

गंगा नदी से संबधित प्रमुख तथ्य


   नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है
       सनातन काल से भारत में प्रभावित हो रही और हिन्दू मतावलंबियों में ' देवी माँ ' की तरह पूजनीय गंगा नदी का उद्गम उत्तराखंड राज्य स्थित गोमुख हिमनद के निकट गंगोत्री ग्लेशियर से हुआ है । वहाँ से देव प्रयाग पहुंचने तक इसे भागीरथी के नाम से जाना जाता है । देव प्रयाग में आकार अलकनंदा नदी का इसमे संगम हो जाता है । वहाँ से दोनों नदियों की सम्मिलित धारा एक रूप  होकर गंगा नदी के रूप मे आगे बढ़ती है।
  गंगा नदी भारत के उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , बिहार और पश्चिम बंगाल राज्यों मे प्रवाहित होती हुई पड़ोसी राष्ट्र बांगलादेश में जाती है और वहाँ पर ब्रम्हपुत्र से संगम के बाद बंगाल की खड़ी के सागर जल में विलीन हो जाती है । इस प्रकार इसकी कुल लंबाई 2525 किलोमीटर है और भारत में इसकी लम्बाई 2510 किलोमीटर है । पश्चिम बंगाल में इसकी एक धारा को हुगली नाम से जाना जाता है और बांग्लादेश में प्रवेश करने पर इसका एक नया नाम मिलता है 'मेघना ' । भारत के प्रमुख धार्मिक  शहर गंगा नदी के तट पर बसे हुए है और औद्योगिक नगर भी । इसमे प्रमुख हैं - ऋषिकेश ,हरिद्वार , गढ़मुक्तेश्वर , मुरादाबाद , रामपुर , कानपुर , इलाहाबाद , वाराणसी , मिर्जापुर , पटना और पाकुर । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...