सोमवार, 12 मई 2025

इतिहास के जन्म दाता कौन थे ?

  ➤  हेरोडोटस (Herodotus) , यूनान का प्रथम इतिहासकार व भूगोलवेत्ता था । हेरोडोटस का संस्कृत नाम हरिदत्त था । 
  ➤  हेरोडोटस हिस्ट्री (History) शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे । इन्होंने वास्तविक इतिहास लेखन की नींव रखी थी । 
  
 ➤  रोमन   दार्शनिक सिसरो ने हेरोडोटस को इतिहास का जनक / पिता  (Father Of History) की 
संज्ञा  दी 
  इन्होने अपने इतिहास का विषय पेलोपोनेसियन युद्ध को बनाया था । इनकी प्रसिद्ध पुस्तक  हिस्टोरीका (Historica) थी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...