सोमवार, 12 मई 2025

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में।

यह देश नेपाल है।इसके राष्ट्रीय ध्वज में ऊपर-नीचे दो त्रिकोणीय आकृतियाँ है जिनका रंग लाल है परन्तु किनारे नीले हैं। ऊपरी त्रिकोण में अर्धचंद्र व नीचे के त्रिकोण में सूर्य की आकृति है । माना जाता है कि नीली किनारियाँ देश की शीतलता, लाल रंग इसके शौर्य व नक्षत्रों की उपस्थिति इसके दीर्घ इतिहास व भविष्य का संकेत देती है। वैसे लाल रंग नेपाल के राष्ट्रीय पुष्प गुराँस का भी है जिससे ध्वज के लाल रंग को इससे जोड़ कर देखा जाता है।

गंगा नदी से संबधित प्रमुख तथ्य


   नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है
       सनातन काल से भारत में प्रभावित हो रही और हिन्दू मतावलंबियों में ' देवी माँ ' की तरह पूजनीय गंगा नदी का उद्गम उत्तराखंड राज्य स्थित गोमुख हिमनद के निकट गंगोत्री ग्लेशियर से हुआ है । वहाँ से देव प्रयाग पहुंचने तक इसे भागीरथी के नाम से जाना जाता है । देव प्रयाग में आकार अलकनंदा नदी का इसमे संगम हो जाता है । वहाँ से दोनों नदियों की सम्मिलित धारा एक रूप  होकर गंगा नदी के रूप मे आगे बढ़ती है।
  गंगा नदी भारत के उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , बिहार और पश्चिम बंगाल राज्यों मे प्रवाहित होती हुई पड़ोसी राष्ट्र बांगलादेश में जाती है और वहाँ पर ब्रम्हपुत्र से संगम के बाद बंगाल की खड़ी के सागर जल में विलीन हो जाती है । इस प्रकार इसकी कुल लंबाई 2525 किलोमीटर है और भारत में इसकी लम्बाई 2510 किलोमीटर है । पश्चिम बंगाल में इसकी एक धारा को हुगली नाम से जाना जाता है और बांग्लादेश में प्रवेश करने पर इसका एक नया नाम मिलता है 'मेघना ' । भारत के प्रमुख धार्मिक  शहर गंगा नदी के तट पर बसे हुए है और औद्योगिक नगर भी । इसमे प्रमुख हैं - ऋषिकेश ,हरिद्वार , गढ़मुक्तेश्वर , मुरादाबाद , रामपुर , कानपुर , इलाहाबाद , वाराणसी , मिर्जापुर , पटना और पाकुर । 

क्या है PH मान, कैसे इसको हम परिभाषित कर सकते है

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है, आपने तो PH  के बारे में सुना ही होगा । साइंस में PH का क्या महत्व है आज हम इसके बारे में बात करते हैं
• इसका पूरा नाम पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन हैं।
• 1909 ई• में सॉरेंसन ने एक नये स्केल को परिभाषित किया जो PH स्केल कहलाता है ।
•  इसका मापन PH द्वारा या विशेष सूचकों  के रंग परिवर्तन द्वारा किया जाता है।
•  इस मापक्रम में 1से 14 तक का ph माप ज्ञात कर सकते हैं।
• PH का मान 7 होने पर उदासीन,7 से कम होने पर अम्लीय तथा 7 से अधिक होने पर क्षारीय होता है।
      कुछ पदार्थों में PH का मान
•चुने का पानी                   10.5
•अंडे की सफ़ेदी/समुद्री       7.8
    जल
•दूध                                 6.8
•मानव लार                       6.4
•ब्लैक कॉफी                     5.0
•टमाटर का रस                  4.2
•मृदु पेय एवं सिरका            3.0
•नींबू का रस                      2.2

इतिहास के जन्म दाता कौन थे ?

  ➤  हेरोडोटस (Herodotus) , यूनान का प्रथम इतिहासकार व भूगोलवेत्ता था । हेरोडोटस का संस्कृत नाम हरिदत्त था । 
  ➤  हेरोडोटस हिस्ट्री (History) शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे । इन्होंने वास्तविक इतिहास लेखन की नींव रखी थी । 
  
 ➤  रोमन   दार्शनिक सिसरो ने हेरोडोटस को इतिहास का जनक / पिता  (Father Of History) की 
संज्ञा  दी 
  इन्होने अपने इतिहास का विषय पेलोपोनेसियन युद्ध को बनाया था । इनकी प्रसिद्ध पुस्तक  हिस्टोरीका (Historica) थी । 

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...