शनिवार, 23 दिसंबर 2017

रोहित बन गये भारत में t20 के सबसे तेज़ शतक बनाने वाले बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में
भारत के रोहित ने बैटिंग में तहलका मचा दिया उन्होंने श्रीलंका के छक्के छुड़ा दिए है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर की बराबरी कर दी है।
दक्षिण अफ्रीका के धांसू बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़े का नया रिकार्ड बनाया। मिलर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये और इस बीच केवल 35 गेंदों पर शतक बनाकर हमवतन रिचर्ड लेवी के 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाये गये 45 गेंदों में शतक के रिकार्ड को तोड़ा। मिलर का साथ दे रहे है रोहित शर्मा जिन्होंने 35 गेंदों 101 रन बनाये ।इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 22 दिसम्बर 2017 को बनाया है। जिसमे रोहित 11 चौके और 8 छक्के मारे है।भारत का t20 सबसे टॉप के बल्लेबाज बन गए ।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

आश्रय प्रदान करने वाली ताजे पानी की सबसे बड़ी झील

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में।
लोकटक झील पूर्वोत्तर की ताजे पानी की सबसे बड़ी झील है। लोकटक झील की फ्लोटिंग प्रकृति के कारण इसको 'फ्लोटिंग लेक' कहा जाता है। यह विशेष झील इम्फाल से करीब 53 की.मी. दूर विशुपुर जिले में स्थित है। इसके निरंतर बहते रहने के कारण इसे स्थानीय भाषा में 'फ़्यूमिड्स' कहते हैं। फ़्यूमिड्स के चारों तरफ की मिट्टी अत्यंत उपजाऊ होती है।यह लगभग 300 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में फैली हुई है।इसका उपयोग बहुत बड़ी संख्या में लोगों की जीविका के रूप में किया जा रहा है। यह जल ,बिजली के उत्पादन, सिंचाई तथा आस-पास के क्षेत्रों में पीने योग्य जल की आपूर्ति तथा विभिन्न मछुआरों के लिए आमदनी का स्रोत है। लोकटक झील जैवविविधता की दृष्टि से अत्यंत सम्पन्न है।लोकटक झील जैवविविधता की दृष्टि से अत्यंत सम्पन्न है। यह जल में पाए जाने वाले पक्षियों एवं जीव जन्तुओं के लिए एक विशेष आश्रय प्रदान करती है।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

कान के ऊतक से बने शुक्राणुओं से दूर होगी नपुंसकता

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में।
ब्रिटेन के फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने कान के ऊतकों से शुक्राणु कोशिकाएं बनाने में सफलता पाई है। इस तकनीक के जरिए पुरुषों में नपुंसकता की समस्या का निदान सम्भव होगा।साइंस जर्नल में प्रकाशित इस शोध में शोधकर्ताओं ने अतिरिक्त क्रोमोसोम को अलग कर स्वस्थ बच्चे पैदा करने की संभावनाएँ जगाई हैं। यही अतिरिक्त क्रोमोसोम ही पुरुषों में नपुंसकता का कारण होता है।
शोधकर्ताओं ने 2 एक्स 1 वाई और 1 एक्स  2 वाई क्रोमोसोम वाले चूहे के कान के ऊतकों का छोटा हिस्सा लिया। उससे फाइब्रोब्लास्ट नामक कोशिकाएँ निकलीं।फिर उन्होंने फाइब्रोब्लास्ट को मूल कोशिकाओं में बदला । इस प्रक्रिया में उन्हें अतिरिक्त क्रोमोसोम के स्वतः गायब हो जाने की जानकारी मिली।
शोधकर्ताओं के अनुसार अगर यह तकनीक 2 एक्स 1 वाई और 1 एक्स 2 वाई क्रोमोसोम वाले पुरुषों में सुरक्षित रूप में इस्तेमाल की जाए तो इसकी मदद से वह बच्चे पैदा कर सकने में सक्षम होंगे। अभी तक शरीर से बाहर परिपक्व शुक्राणु बनाने की कोई भी तकनीक नहीं है। लेकिन इस शोध में ऐसा करने की कोशिश की गई।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

एक रुपये के नोट से सम्बंधित प्रमुख तथ्य

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है ।अगर आपने मेरे इस ब्लॉग को फॉलो नहीं किया है तो जल्दी फॉलो करें और जाने नये,पुराने और रहस्यमयी खबरों के बारे में।
•    30 नवंबर 1917 को पहली बार प्रिंट किए गये ।
•    एक रुपये के नोट पर ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम की                    तस्वीर छपी थी ।
•    वर्ष 1917 से 1927 तक 125 प्रकार के 1 रुपये के नोट प्रिंट किये गये ।
•    1 रुपये के इस नोट का डिजाईन पिछले 100 वर्षों में 28 बार परिवर्तित किया गया ।
•    पहली बार छपकर आये 1 रुपये के नोट पर तीन वित्त सचिवों एम एम एस गब्बे, एसी मैकवाटर्स तथा एच डेनिंग के हस्ताक्षर थे।
•    स्वतंत्रता के पश्चात् 1 रुपये के नोट पर जॉर्ज पंचम के स्थान पर अशोक चिन्ह प्रकाशित किया जाने लगा।
•    1947 से अब तक 18 वित्त सचिवों के हस्ताक्षर वाले एक रुपये के नोट जारी किए गए हैं।
•    अन्य नोटों की तरह इसे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा नहीं बल्कि सीधे भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है।
•    कानूनी आधार पर 1 रुपये का नोट ही वास्तविक ‘मुद्रा’ नोट (करेंसी नोट) है बाकी सभी नोट धारीय नोट (प्रॉमिसरी नोट) होते हैं जिस पर धारक को उतनी राशि अदा करने का वचन दिया गया होता है।

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

वह कौन सा जानवर था जिससे सबसे पहले अंतिरिक्ष यात्रा की

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है । आज का हमारा टॉपिक हैं कि वह कौन-सा जानवर था जिसने अंतिरक्ष का सफर तय किया।
3 नवम्बर, 1957 को रूस ने अपना दूसरा उपग्रह 'स्पूतनिक-2' अंतिरक्ष में भेजा । इस उपग्रह में 'लइका' नामक कुतिया सवार थी ।लाइका कुत्तिया मोस्को की गलियों से लायी गयी थी । लाइका को इस काम के लिए एक अलग से ट्रेनिंग दी गयी थी । ताकि वह वहा पर बिना किसी परेशानी से पहुच सके। यह लिटिल लाइका मिशन अंतरिक्ष में किसी जिव के रहने वाले प्रभावों को जानने के लिए था । इसलिए लाइका जीवित नही रहेगी इसकी उम्मीद कम थी । उपग्रह की 54 परिक्रमाओं तक वह जीवित रही और उड़ान भरने के 100 घंटे बाद वह मर गई। इससे इस बात का प्रमाण मिल गया कि अंतिरक्ष की भारहीन परिस्थितियों में आदमी रह सकता है।

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

विश्व की सबसे तेज भागने वाली Bike जो न्यूक्लियर बम को भी पीछे छोड़ सकती हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत हैं ।
  आज हमारा टॉपिक है, सबसे महंगी और  स्पीड धारक बाइक आपने तो बहुत सी बाइकों को चलाया होगा लेकिन आज मैं जिस बाइक के बारे में बात करने जा रहा हूँ।शायद ही आपने उसको देखा भी होगा। पर हा आपने उस बाइक जैसे या कह सकते है कि उसका डेमो को फिल्मो में जरूर देखा होगा। इस बाइक के बारे में मुझे भी ज्यादा पता नही पर जो मालूम है उसको आपसे शेयर कर रहा हूँ।
इस बाइक का नाम है - Dodge Tomahawk V10
इसका दाम- 5,50,000 डॉलर

ये एक कांसेप्ट सुपरबाइक है जो 0 से 60 सिर्फ़ 2.50 सेकंड्स में जा सकती है. इसकी टॉप स्पीड 300 मील प्रति घंटे की है. मतलब इस बाइक से आप एक न्यूक्लिअर धमाके को पीछे छोड़ सकते हो, लेकिन अफ़सोस इस बाइक को चलाना गैरकानूनी है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में।

Manufacturer -Dodge
Parent company  - DaimlerChrysler AG
Production - 9 units total, 2003–2006
Class Concept vehicle
Engine -   8.3 L (506.5 cu in) 20-valve 90° V-10
Power  -  500 hp (370 kW) @ 5600 rpm (claimed) (45 kW:L power:displacement ratio)
Torque  - 525 lb·ft (712 N·m)
Transmission -  2-speed manual
Suspension Front -  Horizontal double fork
Brakes Front- 2×16 piston discs, Rear: 8 piston disc
Tires Front - 20"×4", Rear (2): 20"×5"
Wheelbase- 76 in (1,900 mm)
Dimensions L- 102 in (2,600 mm)
W - 27.7 in (700 mm)
H-36.9 in (940 mm)
Seat height -29 in (740 mm)
Weight- 1,500 lb (680 kg) (claimed)
( wet )
Fuel capacity - 3.35 US gal (12.7 l; 2.79 imp gal)
  

सोमवार, 20 नवंबर 2017

जो अनाज हमारा पेट भरता है लोग उसी को बासी रखना गलत कहते है आखिर क्यों

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है आज का हमारा टॉपिक है आटा जो हमारा पेट भरता है। लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि आटा भूतो को निमंत्रण देता है तो आप उसको बेवकूफ ही समझेंगे आइये जानते है कि धर्मशास्त्र आटा के लिए क्या कहता है।

भूत-प्रेतो को निमंत्रण देता है घर के फ्रिज में रखा हुआ आटा । वर्तमान में बहुत सी गृहिणियां खाना बनाते समय रात को बचा हुआ अतिरिक्त आटा गोल लोई बनाकर उसे फ्रिज में रख देती है और उसका प्रयोग अगले दिन करती है। कई बार सुबह के समय भी आटा बचने पर ऎसा ही किया जाता है। धर्मशास्त्रों के अनुसार गूंथा हुआ आटा पिण्ड माना जाता है जिसे मृतात्मा के भक्षण के लिए अर्पित किया जाता है। जिन भी घरों में लगातार या अक्सर गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की परंपरा बन जाती है वहां पर भूत, प्रेत तथा अन्य ऊपरी हवाएं भोजन करने के लिए आने लग जाती है। इनमें अधिकतर वे आत्माएं होती है जिन्हें उनके घरवालों ने भुला दिया या जिनकी अब तक मुक्ति नहीं हो सकी है। ऎसी आत्माओं के घर में आने के साथ ही घर में अनेकों समस्याएं भी आनी शुरू हो। जाती हैं।। बचे हुए आटे को इस तरह रखने वाले सभी। घरों में किसी न किसी प्रकार के। अनिष्ट देखने को मिलते हैं। वहां। अक्सर बीमारियां, क्रोध, आलस आदि बने। रहते हैं और घर में रहने वालों की भी। तरक्की नहीं हो पाती है।

शास्त्रों के अनुसार ऎसे किसी भी चीज को घर में स्थान नहीं देना चाहिए। जो मृतात्माओं का भोजन हो अथवा। उन्हें किसी भी प्रकार से आमंत्रित। करने की क्षमता रखती हो। इसके ही रात। के बासी बचे आटे से रोटी बनाना शरीर। के लिए भी नुकसानदेह होता है। ऎसा। भोजन तामसिकता को तो बढ़ावा देता। ही है साथ में शरीर को भी रोगों का घर। बना देता है जबकि ताजा बना भोजन शरीर। को स्फूर्ति, शक्ति और स्वास्थ्य। देता है। इन सभी चीजों को देखते हुए

हमें घर में बासी आटा नही रखना चहिये ।

अगर आपको अच्छा लगा तो Like,coment& Fallow जरूर करें।

रविवार, 8 अक्टूबर 2017

The 10 Richest Actors in Hollywood

1. Jerry Seinfeld — $820 million
The comedian and writer is mostly known for his show, Seinfeld. The show had nine seasons and reruns are on pretty much all the time. Since then the actor has created the shows The Marriage Ref and Comedians in Cars Getting Coffee. Along with that, Seinfeld also had endorsement deals including 2008’s Microsoft ads for which he was paid $10 milllion to do. All of this basically leads to his net worth crushing everyone else in Hollywood.
2. Tom Cruise – $480 million
The action star’s most famous movies include Top Gun, Mission: Impossible and Jerry Maguire. Although he’s been slowing down on making movies he’s still working. Some of them are sequels to his previous work, but others are new action movies. He’s well known for doing his own crazy stunts, and he’s still at it. He is also reportedly the highest paid actor for one role due to being paid $290 million throughout the Mission Impossible saga. This is probably one reason, along with his star power, why he’s the second richest actor in the game.
3. Johnny Depp – $450 million
The actor is a long time partner of Tim Burton. He has been the lead of many of his movies including Edward Scissorhands, Sweeny Todd: The Demon Barber of Fleet Street, and Alice in Wonderland. However, his best paying gig isn’t with his good friend. The actor was paid $185 million for the Pirates of the Caribbean movies. He tends to be a chameleon with his looks for roles. The hard work has paid off making him tied with Tyler Perry in net worth. He, however, also has three Oscar nominations unlike his fellow actor.
4. Tyler Perry – $450 million
The actor, director, writer, and producer has certainly come a long way from being homeless. He got his start writing plays, and went on to turn them into movies. Thanks to his successful Madea movies and television series For Better or Worse, If Loving You Is Wrong, and The Haves and the Have Nots he is now a very rich man. He might not have any Oscar nominations, but his bank account matches another successful actor.
5. Jack Nicholson – $400 million
It’s been a while since we’ve seen the actor on screen. He hasn’t officially retired, but he doesn’t seem that interested in acting. His last movie was in 2010 with How Do You Know. But he has had some great movies on his resume including The Shining, The Departed, and Terms of Endearment. His best paying gig was 1989’s Batman, which he was paid $60 million due to getting a percentage of sales. He also won three Oscars and was nominated nine times. So it’s pretty understandable that he might just want to rest and enjoy himself now.

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

*BRICS सम्मेलन में आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा /16 समझौते हुए हैं।*

*TODAY NEWS*
@@@@@@@@@@@@
🔴  *मोदी और पुतिन* 🔴
⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜⚜

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
👉�- नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत ने रूस के साथ नेवी के लिए इस्तेमाल में आने वाले चार जहाजों पर समझौता किया है।

👉�-मिसाइल डिफेंस सिस्टम s 400 डिफेंस सिस्टम की खरीद के लिए करार। रूस ने अपने इस सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम को सीरिया में तैनात कर रखा है।

👉�- स्टील्थ फ्रिगेट से नेवी को मिलेगी मजबूती।  रूस के साथ एडमिरल ग्रिगोरोविच क्लास के 4 स्टील्थ फ्रिगेट को लेकर भी करार हुआ है।

👉�- कामोव हेलिकॉप्टरों का भारत में उत्पादन पर भी सहमति बनी। भारत को 200 कामोव-226 टी के हेलिकॉप्टर मिलेंगे। 40 रूस से आएंगे। बाकी देश में ही बनेंगे।

👉�- डिफेंस सेक्टर में पार्टनरशिप मजबूत करने के लिए दोनों देश एनुअल मिलिटरी इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस करेंगे।

👉�- दोनों देशों के बीच साइंस ऐंड टेक्नॉलजी कमिशन बनाने पर भी सहमती बनी है। इससे तकनीक के जॉइंट डेवेलपमेंट, ट्रांसफर ऐंड शेयरिंग पर जोर होगा।

👉�- बीते चार महीने में भारतीय कंपनियों ने रूस के हाइड्रोकार्बन सेक्टर में करीब 5.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।

👉�- एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा जाएगा।

👉�- आंध्र प्रदेश में लॉजिस्टिक सिस्टम, स्मार्टसिटी मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने पर समझौता।

👉�- आंध्र प्रदेश में शिप बनाने के अलावा टेक्नॉलजी के जॉइंट डेवलपमेंट और ट्रांसफर पर सहमती।

👉�- गैस पाइपलाइन बनाने पर जांइट रिसर्च के लिए एमओयू पर साइन हुए।

👉�- दोनों देशों के बीच इनवेस्टमेंट फंड बनाने पर भी सहमति बनी।

👉�- ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए भारत और रूस रेलवे के बीच करार।

👉�-रूस और भारतीय अंतरिक्ष संगठनों के बीच सहयोग पर करार।

👉�-ऑयल एंड गैस, विज्ञान, वाणिज्य, अंतरिक्ष और व्यापार के क्षेत्र में समझौते।

👉�-भारतीय और रूसी विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग से जुड़ा करार।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Current affairs

•    निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक इस वर्ष भी देश का शीर्ष बना, एचडीएफसी बैंक रैकिंग के मामले में लगातार जितने साल से शीर्ष पर है- चार 

•    भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) देश के सभी डाकघरों पर भुगतान बैंक की सुविधा प्रदान करेगा, देश मे जितने डाकघर हैं- 1.55 लाख

•    जिस राज्य सरकार ने विधानसभा में विधेयक पास किया जिसके अनुसार सरकारी कर्मियों के लिए यह जरूरी होगा कि वे अपने माता-पिता और दिव्यांग भाई-बहनों की सही तरीके से देखभाल करें- असम

•    सुजुकी मोटर कॉर्प ने निम्न में से जिस राज्य में 3,800 करोड़ रुपये का नया निवेश करने की घोषणा की- गुजरात

•    केंद्र सरकार ने जितने अन्य रेल मार्गों पर बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की- छः      

•    ‘सुशासन और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन जि स राज्य में आरम्भ किया गया- गोवा 

•    राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिस प्रदेश के खिलाडि़यों ने 53 पदक जीतकर प्रदेश का नाम देश में सर्वोच्च किया- हिमाचल प्रदेश

•    निम्न में से दिल्ली का जो स्थान कार्यालय हेतु किराये पर लेने के लिहाज से विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह है- कनॉट प्लेस

•    हाल ही में अमेरिका ने देश की वित्तीय प्रणाली में गड़बड़ करने के आरोप में इस देश की 11 कम्पनियों पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया – ईरान

•    फीफा द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में भारतीय टीम को मिला स्थान – 107वां

•    हिन्दी दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 14 सितम्बर

•    ईरान ने हाल ही में जिस देश की युद्ध-प्रभावित बिजली ग्रिड की मरम्मत करने हेतु समझौता किया है- सीरिया

•    बाल्ज़न पुरस्कार जीतने वाली भारतीय मूल की प्रोफेसर का नाम है- बीना अग्रवाल

•    वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की मिट्टी की सबसे ऊपरी सतह में मौजूद जिस तत्व का पहला नक्शा तैयार किया है- जल

•    भारत और जिस देश ने 14 सितम्बर 2017 को सिंधु जल संधि के तकनीकी मुद्दों पर उच्चस्तरीय बातचीत शुरू की- पाकिस्तान

•    जिस केन्द्रीय मंत्री ने ‘जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाएं’ पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया- किरेन रिजिजू

•    सेवाएं असन्तोषजनक पाए जाने पर मिजोरम में तैनात जिस आईपीएस ऑफिसर को केंद्र सरकार ने सेवा से हटा दिया- लिंगला विजय प्रसाद

•    तमिलनाडु कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (1984) बैच की जिस महिला अधिकारी को महानिदेशक अधिग्रहण, रक्षा मंत्रालय नियुक्त किया गया- स्मिता नागराज

•    केंद्र सरकार ने जेएनयू सहित सौ से ज्यादा संस्थानों का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया, इससे इन संस्थानों पर जो प्रतिबन्ध लागू होगा- विदेश से फंड नहीं ले सकेंगे

•    पर्वतारोही जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी को पर्वतारोहण का साजो-सामान बनाने वाली अमेरिकन कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया, कंपनी का जो नाम है- माउंटेन हार्डवियर

•    जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान किये गये समझौतों की संख्या – 15

•    वह स्थान जहां भारत के 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा – गोवा

•    केंद्र सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ नामक देशव्यापी अभियान इस स्थान से आरंभ किया गया – कानपुर देहात

•    भारत का वह स्थान जहां जापान के प्रधानमंत्री शिजो आबे ने बुलेट ट्रेन के निर्माण की नींव रखी – अहमदाबाद

•    वह भारतीय जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई एनबीएल टीम में चुना गया है – अमृतपाल सिंह

•    ऋषभ शाह ने श्रीलंका में समाप्त हुई दूसरी पश्चिम एशिया युवा शतरंज चैम्पियनशिप के अंडर-14 रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप में जितने कांस्य पदक जीते- दो

•    भारत और जिस देश के बीच रेशम कीट और रेशम उद्योग के क्षेत्र में सहयोग आधारित अनुसंधान के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए- जापान

•    राजनाथ सिंह ने हाल ही में जिस राज्य में शांति हेतु '5 सी' का फार्मूला सुझाया है- जम्मू और कश्मीर

•    जिस राज्य में 12वां भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ- गुजरात

•    केंद्र सरकार ने डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर जितने रुपए का सिक्का स्मारक के तौर पर जारी करने की घोषणा की- 100 रुपए और 5 रुपए का सिक्का

•    जो महिला सिंगापुर की पहली राष्ट्रपति बन गईं, जो पूर्व में संसद की अध्यक्ष भी रही- हलीमा याकूब  

•    बॉलीवुड फेस्टिवल नार्वे-2017 की शुरुआत फिल्म ‘इंदु सरकार’ से की गई, इंदु सरकार फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक है-  मधुर भंडारकर

•    1984 बैच के जिस भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया- निखिलेश झा

•    जिस राज्य सरकार ने राज्य में तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती में इंटरव्यू समाप्त कर दिया- हरियाणा

•    केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में उपादान भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2017 को प्रस्तुत करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इसका उद्देश्य है- सेवानिवृति के बाद कामगारों की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना

•    भारत सरकार द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए आरंभ किये गये अभियान का नाम है – ऑपरेशन इंसानियत

•    वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में स्कूल वैन और बसों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रस्ताव की सिफारिश की गयी है – दिल्ली

•    भारतीय भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा मोबाइल फोन पर डाउनलोड किये गये इस सरकारी दस्तावेज को पहचान पत्र का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गयी – आधार कार्ड

•    भारत और बेलारूस ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने हेतु जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए-10 

•    चीन का पहला कार्गो अंतरिक्षयान जिसने कक्षा में स्थापित अंतरिक्ष प्रयोगशाला तिआनगोंग-2 के साथ स्वचालित त्वरित डॉकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है - तिआनझोऊ-1

•    अमेरिका में समलैंगिक अधिकारों की आवाज़ उठाने वाली  वह कार्यकर्ता जिनका हाल ही  में न्यूयॉर्क में निधन हो गया – एडिथ विंडसर

•    वह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जिसने बिना होम बटन वाले फोन को लॉन्च किया – एप्पल

•    हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत तलाक से पहले दोनों पक्षों को समझौते के एक अवसर के रूप में दिए गये छह महीने के समय को संविधान में दिया गया नाम कूलिंग पीरियड

•    भारतीय मूल के वह व्यक्ति जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मुख्य उप प्रेस सचिव नियुक्त किया गया – राज शाह

•    जिस प्रदेश के स्कूलों में उपस्थिति दर्ज करते समय बच्चों को यस सर/मैडम के बजाय 'जय हिंद' बोलने के आदेश किए गए- मध्य प्रदेश

•    दूसरे राज्यय स्टाकर्ट-अप सम्मेमलन का शुभारम्भ किया गया, यह जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्लीा

•    तमिलनाडु कैडर के जिस भारतीय प्रशासनिक सेवा (1984) के अधिकारी को संघलोक सेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया- टी.जैकब

•    केंद्र ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) 5 प्रतिशत कर दिया. इसमे जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी- एक प्रतिशत

•    जिस भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने रुपे डेबिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की- पेटीएम पेमेंट बैंक

•    भारत और जिस देश के बीच 11 सितम्बर 2017 को चार ऐतिहासिक समझौते हुए- अफगानिस्तान

•    रूस और चीन ने हाल ही में जिस देश के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र वोट के प्रति सहमति प्रदर्शित की है- उत्तर कोरिया

•    भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जिसे देने का फैसला किया है- प्रकाश पादुकोण

•    सितम्बर 2017 में रिलीज हुई टेनिस रैंकिंग में जिसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ- राफेल नडाल

•    वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा हाल ही में उत्तर कोरिया को भेजे जाने वाले कोयला, लीड और सीफ़ूड पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की गयी – संयुक्त राष्ट्र

•    हॉकी इंडिया द्वारा जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए इतने सदस्यों के कोर ग्रुप की घोषणा की – 37

•    पाकिस्तान और जिस देश ने सीपीईसी के साथ आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गया है- चीन

•    एडीबी ने पावर ट्रांसमिशन बढ़ाने हेतु जिस देश को 152 मिलियन डॉलर प्रदान किये हैं- नेपाल

•    मास्को शाटगन विश्व चैंपियनशिप में भारत जिस स्थान पर रहा- पांचवें

•    भारतीय एथलीट प्रियंका पवार पर डोप टेस्ट में असफल होने के कारण जितने साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है - आठ साल

•    हाल ही में भारत और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए जितने अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए- चार

•    भारत में जिकिस हाइ स्पीड प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु जापान रेलवे ने संजीव सिन्हा को टोक्यो में सलाहकार नियुक्त किया- अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन 

•    जिस संस्था ने ऑटो डीलर नेटवर्क के माध्यम से वाहन बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति प्रदान की- इरडा 

•    पंडित दीनदयान उपाध्यारय शताब्दीम समारोह और विवेकानंद के शिकागो संबोधन के अवसर पर प्रधानमन्त्री ने छात्रों को सम्बोतधित किया, शिकागो संबोधन जब हुआ - 125 वर्ष पूर्व 

•    पूर्वोत्ततर क्षेत्र विकास मंत्रालय के दो दिवसीय ‘नॉर्थ ईस्टज कॉलिंग’ महोत्स व का कल समापन हुआ, यह महोत्सतव जहाँ आयोजित किया गया-  नई दिल्ली   

•    पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में संघ का हाथ बताने पर बीजेपी ने जिस लेखक पत्रकार को कानूनी नोटिस भेजा है- रामचंद्र गुहा

•    वह देश जिसने रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने के लिए नये शिविर के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने पर सहमति दर्ज की – बांग्लादेश

•    वह राज्य जिसने हाल ही में छत्तीसगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कप जीता – महाराष्ट्र

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निम्नलिखित में से इस मंत्री को आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया – पीयूष गोयल

•    वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में वर्ष 2017 का यूएस ओपन पुरुष एकल ख़िताब जीता – राफेल नडाल

•    भारत ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2017 में जितने पदक जीते हैं- 37

•    उपराष्ट्रपति ने जिस शहर में भारत की पहली ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी की आधारशिला रखी है- राँची

•    जिन्होंने यूएस ओपन महिला एकल खिताब 2017 जीता है- स्लोन स्टीफंस

•    जिस देश की मदद से पाकिस्तान में 5वां न्यूक्लियर पावर प्लांट शुरू हुआ है- चीन

•    केंद्र सरकार ने जल संकट से निपटने हेतु जिस राज्य को 60000 करोड़ रुपये देने का घोषणा किया है- महाराष्ट्र

•    स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के प्रभाव के आकलन हेतु केंद्र सरकार ने प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की, प्रतियोगिता में सरकार ने जितने लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की- 50 लाख

•    रक्षा मंत्री निर्मल सीता रमन ने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ के तहत आईएनएसवी तरणी को झंडी दिखाकर रवाना किया, नाविका सागर परिक्रमा की विशेषता है- इसमें सभी महिला क्रू हैं

•    हरेंद्र सिंह को भारतीय वरिष्ठ महिला हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है. उन्हें जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- द्रोणाचार्य पुरस्कार

•    भारत ने दूसरी अंडर-16 दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीत ली. यह प्रतियोगिता जहाँ आयोजित की गई- काठमांडु

•    जिस राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की किसी भी तरह की हड़ताल पर अगले छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया- हरियाणा

•    फ्लोरिडा में हाल ही में आये इस चक्रवाती तूफ़ान से तीन लोगों की मौत हो गयी और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ – इरमा

•    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सूची जारी कर इतने बाबाओं को फर्जी बताया है – चौदह

•    केंद्र सरकार द्वारा विदेशी व्यापार संबंधी मुद्दों के प्रभावी समाधान हेतु आरंभ की गयी ऑनलाइन सुविधा – contact@DGFT

•    डीआरडीओ द्वारा विकसित टैंक रोधी मिसाइल जिसका हाल ही में राजस्थान में सफल परीक्षण किया गया – नाग

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...