बुधवार, 3 जनवरी 2018

अब आपकी कलम चार्जर तथा कैमरे का भी काम करेगी जाने कैसे

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है।
प्रागैतिहासिक काल से आज तक कलम ने काफी लम्बी विकास यात्रा तय की है जिसमें सरकंडे से निर्मित कलम से लेकर आधुनिक वॉल पेन तक शामिल हैं।अब कनाडा के कुछ शोधकर्ताओं ने एक ऐसी कलाम का निर्माण किया है ।  लेखन के साथ-साथ चार्जर तथा कैमरे का भी काम करेगी। इस बहुपयोगी कलम का नाम रखा गया है'चार्ज राइट' । इस अनोखी कलम का मूल्य है लगभग एक हजार रुपये । यह कलम आपके फोन को पाँच घंटे तक उपयोग के लायक चार्ज कर सकती है। इस कलम में156 जी बी मैमोरी कार्ड लगा हुआ है।इस कलम को फोन के अलावा लैपटॉप से भी जोड़ा जा सकता है। इस कलम की नोक पर कैमरा भी लगा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुनिया में एक देश ऐसा है कि जिसका राष्ट्रीय ध्वज न चौकोर है और न ही आयताकार। इसके राष्ट्रीय ध्वज की क्या विशेषतायें हैं

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है। अगर आपने मेरे blog को follow नही किया है तो जल्दी से करे और जाने रोचक खबरों के बारे में। यह देश नेपाल है।इसक...